जावरा : स्व. राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति से नए भारत का किया निर्माण
जावरा । स्वर्गीय राजीव गांधी युवा सोच के धनी थे । 18 वर्ष के नवयुवकों को मताधिकार देकर तथा देश में सूचना क्रांति लाकर नए भारत के निर्माण में अपना अप्रीतम योगदान दिया ।स्व. राजीव गांधी की जन्म जयंती पर जीवन नवलक्खा वं वीरेंद्र सिंह सोलंकी मित्र मंडल द्वारा खाचरोद नाका स्थित साई हवेली में इन्हें पुष्प अर्पित कर कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने उक्त बात कही ।अपने उपस्थित युवाओं को आगे कहा कि मैं जावरा को अपनी कर्म भूमि चुना है। मैं शरीर से प्राण रहने तक नगर वासियों के साथ आपका हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा ।कांग्रेस नेता सोलंकी का नवलक्खा मित्र मंडल द्वारा स्वागत अभिनंदन कर सम्मान किया । इस मौके पर प्रदीप दसेडा, बाले खान,दामोदर अरोड़ा, संयम शर्मा ,नरेंद्र ऊंटवाल ,कमलेश वर्मा, विपिन धारीवाल, रफीक शाह, शहजाद शाह, प्रताप सिंह चौहान अखिलेश भाई ,दिनेश जटिया, मजहर खान ,दीपक जोशी, आनंद जटिया ,आदि कई युवा मौजूद थे।