मन्दसौर : सफाई कर्मचारियों की मांगों के संबंध में नपाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

मन्दसौर ।  सकल वाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा संघ मंदसौर द्वारा नपाध्यक्ष को 21 अगस्त को ज्ञापन देकर तीन दिवस में मांगों का निराकरण करने की मांग की तथा कहा कि मांगे नहीं मानने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। ज्ञापन में कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगे काफी समय से लंबित है। इस बाबत कई बार मांग पत्र दिये जा चुके है। विगत अगस्त .2023 को भी हमारे द्वारा 6 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन आपको दिया गया था तथा 7 दिवस में निराकरण की मांग की गई थी लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी हमारी मांगों के संबंध में अभी तक नगरपालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही हमारे प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर मांगों के संबंध में कोई चर्चा की गई। आगामी तीन दिवस में मांगों का निराकरण नहीं किया तो सफाई कर्मचारियों को चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के राजाराम तंवर, मुकेश चनाल, प्रकाश तंवर, जीवन गोसर, शांतिलाल झांझोट, मनीष घारू, विक्की तंवर, थानसिंह घावरी आदि उपस्थित थे।

You may have missed