मन्दसौर : दो साल से परीक्षा नहीं होने से परेशान नर्सिंग छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

मन्दसौर ।  सोमवार को नर्सिंग छात्र संगठन मंदसौर द्वारा स्थानीय गांधी चौराहा स्थित नगरपालिका भवन के बाहर एमपीएमस यूनिवर्सिटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। नर्सिंग छात्रों तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी की तथा शासन से मांग की कि उनकी परीक्षा समय पर ली जाये।छात्रों ने बताया कि वे 2021-22के नर्सिंग छात्र है तथा दो साल से यूनिवर्सिटी ने उनकी परीक्षा नहीं ली गई हैं। वे तथा उनके परिजन काफी परेशान है। कई छात्र गरीब है तथा लोन लेकर पढ़ाई कर रहे है। परीक्षा नहीं लेने से उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। छात्रों ने मांग की कि उनकी परीक्षा जल्द से जल्द ली जाये। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट सही नहीं है। जिन छात्रों की परीक्षा ले ली है उनका रिजल्ट भी घोषित नहीं किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि मांगे नहीं मानी तो वे आंदोलन जारी रखेंगे और भूख हड़ताल भी करेंगे। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika