उज्जैन । संभागीय आईटीआई के प्राचार्य केएल सुनहरे ने बताया कि 28 अगस्त को प्रात: 10 बजे से मक्सी रोड स्थित आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल एप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 10वी, 12वी प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु कंपनियां शामिल होंगी। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु मक्सी रोड स्थित संभागीय आईटीआई कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।