खाचरौद : ताल और आलोट एकता के साथ आज आपत्ति दर्ज कराने निकलेंगे
खाचरौद । नागरीक अधिकार मंच द्वारा नगर की ओर से आपत्ति दर्ज कराने बड़ी संख्या में भोपाल की ओर जाने का कार्यक्रम तय हो चुका है। मंगलवार के दिन नागरीक अधिकार मंच खाचरौद, ताल और आलोट से गाड़ीया भरकर नगरवासी जायेगे और दंबंगता से आपत्ती आवेदन भोपाल कार्यालय पर दर्ज करायेगे। नगर में तैयारीयॉ हो चुकी है यह मामला आगे क्या मोड़ लेगा ये तो समय ही बतायेगा। परन्तु नगर की जनता ने मन बना लिया है प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से साफ फैसले पर अड़ गई है कि खाचरौद को जिला बनाओ या प्रस्तावित जिला नागदा में मुख्यमंत्री के कहे अनुसार स्वतंत्र रखकर उज्जैन जिले में ही रहने दिया जाये। इस मामले नगर में भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी बोलने में कतरा रहे है और बात नही करना चाह रहे है क्योकि उनकी राजनेतिक मजबुरीयॉ है लेकिन जो बोल रहा है उसका विरोध नगर की जनता जरूर कर रही है। चैराहो पर चर्चा आम है कि मुख्यमंत्री जी को अपनी बात पर अडींग रहना चाहिये नही तो विधानसभा चुनाव में खाचरौद, ताल , आलोट,महिदपुर ,जावरा आदि क्षैत्रो से उलटफेर नतीजे का अनुमान लग रहे है। भाजपा पार्टी को नुक्सान ज्यादा होना है क्योकि सरकार अभी म.प्र. में शिवराजसिंह जी की है मालवा की ये सीटे उज्जेन जिले, रतलाम जिले पर प्रभावित होगी। साथ ही आने वाले आगे लोकसभा सीटो पर भी भाजपा को नुक्सान हो सकता है। आपत्ती दर्ज करवाने की दिनांक 28 अगस्त अंतिम से उसके बाद आपत्ती का निराकरण और फिर निर्णय सरकार को लेना है।