इन्दौर से पालीताणा ट्रेन चलाने के पत्र पर कार्यवाही हेतु सचिव रेल मंत्रालय को पत्र भेजा
महिदपुर । विश्व विख्यात जैन शाश्वत तीर्थ पालीताणा (सौराष्ट्र) गुजरात हेतु वर्षो से लम्बित मांग पर सुपर फास्ट ट्रेन चलाने के लिये राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (रेल मंत्रालय) के पूर्व सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक नवलखा ने 28/07/23 को एक रजि.ए.डी. पत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को औचित्य व क्यों आवश्यकता के तर्को सहित पत्र भेजा था जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से सचिव रेल मंत्रालय को उक्त पत्र क्रमांक पीएमओपीजी/2023/0166344 दिनांक 08/08/23 प्रेषित कर यथोचित कार्यवाही के निर्देश देकर अशोक नवलखा को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के जैन समाज के साथ इन्दौर, उज्जैन, देवास, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, अहमदाबाद व आगे के क्षेत्रों को जबरजस्त लाभ होकर बहुत बड़ी सौगात व उपलब्धि होगी व इस ट्रेन से धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक व चिकित्सकीय, सांस्कृतिक व आपसी सद्भावना में उल्लेखनीय प्रगति होगी।रेल मंत्रालय शीघ्रताशीघ्र जनता की सुविधा हेतु मांग पूरी करेंगे।