खिलचीपुर : कथा सुनने आ रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ी

खिलचीपुर ।  राजगढ़ से खिलचीपुर रोड पर स्थित मां जालपा देवी की पहाड़ी के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। जो हादसे में घायल हुए। जानकारी के अनुसार यह यात्री अजमेर से राजगढ़ पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जाने वाली कथा का श्रवण करने आ रहे थे। लेकिन सुबह 6 बजे की लगभग उनकी बस पहाड़ी के नीचे ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन अच्छी बात यह रही की एक बड़ी दुर्घटना के बाद भी इसमें सवार किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। अस्पताल में पहुंचे यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन ज्यादा चोट ना आने की वजह से सभी श्रद्धालु कुछ समय के बाद ही कथा स्थल चले गए। ड्राइवर ने बताया कि सुबह-सुबह अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। यातायात व्यवस्था रही चुस्त कथा के दौरान बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया था। वहीं कथा के शुभारंभ और फिर समापन के दौरान बडी संया में लोगों के आने-जाने के बावजूद किसी तरह की परेशानी नहीं आई। करीब आधा घंटे के अंदर पूरा ट्रैफिक खत्म हो गया।

You may have missed