सारंगपुर : खुदाई व सड़क निर्माण के कारण आम राहगीर हो रहे परेशान आकोदिया रोड पर जाम में परेशान होते रहे लोग
सारंगपुर । शहर के मुख्य मार्ग में आए दिन ट्रैफिक जाम लग रहा है। इसका प्रमुख कारण सारंगपुर के मुख्यमार्ग पर बार-बार चल रहे सीसी सड़क निर्माण के लिए सड़क की खुदाई और फिर सड़क का निर्माण करना है। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में सड़क की खुदाई करने के बाद करीब एक फीट मोटी सीसी सड़क बनाई जा रही है। बार-बार खुदाई होने और निर्माण से सारंगपुर में न्यायालय के सामने से पशु चिकित्सालय तक ट्रैफिक जाम हो रहा है। इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासी देवेंद्र नेमा और दिलीप जाधव ने बताया कि प्रशासन को सड़क बनाने के लिए एक बार खुदाई करना चाहिए। इसके बाद नगर में भारी वाहनों को प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिये, जिससे बार-बार ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। खुदाई व निर्माण कार्य चलने के दौरान पीक आवर समय सुबह 10 से दोपहर 12 और शाम पांच से शाम सात बजे तक वाहनों का दवाब बढ़ने से ट्रैफिक जाम हो जाता है। वाहन चालकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी होती है।
सारंगपुर में बीते दो सप्ताह से करीब सवा करोड रुपये से एक किमी के दायरे में गुणवत्तापूर्वक सीसी सड़क का काम चल रहा है। इसके कारण मुख्य मार्ग सडक खुदाई हो रही है। ऐसे में मुख्य मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।