खाचरौद : नागपंचमी पर्व पर भगवान का अभिषेक पूजन व आरती कर प्रसादी का वितरण

खाचरौद। नगर के प्राचीन तालाब पाल पर स्थित तेजाजी मंदिर व नागदेव मंदिर पर परंपरानुसार नागपंचमी पर्व के पावन अवसर पर पुजारी द्वारा नागदेव का अभिषेक पूजन कर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया। प्रात: से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। नागपंचमी पर नागदेव के दर्शन कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद लिया। प्राचीन मान्यता है कि विगत वर्षो इस मंदिर के आसपास नाग देव का स्थान है जो नागपंचमी पर्व पर मंदिर परिसर में आते हंै। प्रात: से ही मंदिर पर भक्तों का सावन के अभिषेक पूजन का तांता लगा रहा।

You may have missed