खरगोन में नागलवाड़ी भिलटदेव का किया श्रृंगार, भंडारे में सैंकड़ों भक्तों ने पाई प्रसादी
खरगोन । शहर के जैतापुर स्थित अतिप्राचीन श्री नागलवाडी बड़े भिलटदेव मंदिर में मंगलवार को नागपंचमी के उपलक्ष्य में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसके चलते दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही चलती रही। यहां स्थापित प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार करने के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह से देरशाम तक हजारों भक्तों ने शामिल होकर दर्शन के बाद प्रसादी ग्रहण की।मंदिर समिति से जुड़े राजेश सोनी, मनोहर चौहान, नागेश पंवार, संतोष पंवार, सुरेश सोलंकी, कपित आलीवाल, अशोक पाटीदार आदि ने बताया कि मंदिर के संस्थापक स्व. जीवन बाबा की प्रेरणा से पिछले 11 वर्षो से नागपंचमी के बाद आने वाले मंगलवार को भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में भव्य साज-सज्जा भी कि गई थी जो आकर्षण का केंद्र रही। तक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तब तक प्रदेश भर में किसान चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। मंगलवार को स्थानीय महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में प्याज उत्पादक किसान एकत्रित हुए नारेबाजी करते हुए नीलामी कार्य बंद कर दिया।