बड़वानी में स्नेह यात्रा का चतुर्थ एवं पंचम दिवस
बड़वानी । चतुर्थ दिवस व पंचम दिवस में स्नेह यात्रा का आगमन पानसेमल विकासखंड के ग्राम बायगोर, भातकी,नगर खेतिया,आमझिरी, खोड़ा मोहाली, लालवनिया, सापखड़की, नगर पानसेमल, वासल्यापनी, दोन्दवाड़ा, सकराली , वांगरा, नांदियाबाद के साथ अन्य निर्धारित ग्रामो में स्नेह यात्रा और कलश यात्रा का स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया । जिसमे सभी निर्धारित ग्रामो में स्नेह यात्रा के मंचिय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ प. पु. संत प्रदीप्तानन्द सरस्वती (कच्छ भुज ,गुजरात) का स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
वही सन्त जी द्वारा अपने वक्तव्य में सामाजिक एकता,अखण्ड भारत,भाईचारा की बात कही साथ ही ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की गई ।इस दौरान म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ज्योति वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रदेश के 52 जिलों के ग्रामो में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता और आपस मे भाईचारा बना रहे जैसी बात कही। इस दौरान यात्रा के साथ ब्लॉक समन्वयक आपसिंह चौहान, मेंटर्स संदीप पटेल, चेतन चंद्रात्रे, जागीरदार बरडे, नवांकुर रंजीत वसावे, श्रवण भोसले, राधेश्याम खोटे, श्रावद ब्राह्मणे, सुवालाल चौहान आदि मौजूद रहे!