शुजालपुर : 2800 ग्रेड पे एवं समयमान वेतनमान की मांग को लेकर आॅनलाइन कार्य के बहिष्कार के बाद तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पटवारी
शुजालपुर । मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को पटवारियों की वर्षो से लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया था, जिसमें पटवारियों की मुख्य माँग 2800 ग्रेड पे, समयमान वेतनमान, संसाधन की उपलब्धता पदोन्नति एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। जिलाध्यक्ष हरिओम हनोतिया ने बताया कि पटवारी संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिले के सभी पटवारी पूर्व से सारा एप से लॉग आउट तथा सीमांकन कार्य से विरत है। सारा एप से लॉगआउट होने से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, फ सल गिरदावरी के साथ अन्य शासन के महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो रहे हैं। उसके बाद भी मुख्यमंत्री द्वारा हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे पटवारियों में आक्रोश है। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त पटवारी शासकीय गु्रप से लेफ्ट और आॅनलाइन कार्यों से विरत रहेंगे। जिसके कारण नामांतरण बटवारा, वसूली एवं अन्य सभी आॅनलाइन कार्य नहीं हो पाएंगे। साथ ही 23 से 25 अगस्त तक 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उसके बाद भी अगर मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया तो 28 अगस्त से प्रदेश के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सभी तहसील अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या पटवारी मौजूद रहे।