तराना शासकीय महाविद्यालय में सैनिक सम्मान समारोह आयोजित

तराना । शासकीय महाविद्यालय तराना में आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश के तहत महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमाना मेहदेले ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक राजेश टेवा, वर्तमान में भारतीय सेना मे पदस्थ कालुसिंह एवं महाविद्यालय के प्रो. दिनेश कौल जो सैनिक परिवार से संबंधित है। जिनका सम्मान महाविद्यालय द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर किया गया। प्रो. कौल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सैनिक जीवन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक राजेश टेवा जो वर्तमान में ग्राम बीजपड़ी के सरपंच भी हैं जिन्होंने भारतीय सेना की दिनचर्या एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। वर्तमान में भारतीय सेना में पदस्थ कालूसिंह ने सैनिक भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. पंकज माहेश्वरी, अरविंद नागर, प्रवीण कुमरावत, डॉ. आरएस शिंदे, डॉ. अंकित अग्रवाल, मनीषा भरंग, श्रुतिका शर्मा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. नटवरसिंह राठौर ने किया।

You may have missed