शुजालपुर में हिन्दू समाजजनों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गौवंश का वध करने वालों पर रासुका की कार्यवाही हो
शुजालपुर । पुलिस थाना सिटी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खेड़ी मंडलखा में गौवंश का पिछले दिनों आहार बनाने के लिए वध किया। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के विरूद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तहत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है, हालांकि हिन्दू समाजजनों ने गौवंश को काटे जाने के मामले में विरोध जताते हुए घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की मांग की।
अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर को ज्ञापन सौंपते हुए समाजजनों ने कहा कि गौवंश को काटने की घटना में शामिल वहीद खां, मुस्ताक खां, फूल खां, बबलू खां, साहिर, राजा खां, अमजद खां एवं सलीम खां तथा सरपंच वहीद मौलाना के विरूद्ध प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन घटना में शामिल कुछ आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हंै और ग्रामीणों को धमका रहे हंै। जिससे गांव में भय का माहौल है।
ज्ञापन में गिरफ्तारी से शेष बचे 4 आरोपियों को पकड़ने तथा इन पर रासुका की कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि यदि तीन दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो 24 अगस्त को चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।