मण्डलेश्वर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न जन्म तिथि में परिवर्तन नही करे शिक्षक वरना उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है-जिला न्यायाधीश पटेल

मण्डलेश्वर ।   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जन साहस संस्था के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय स्टेक होल्डर कार्यशाला का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण के ए डी आर सेंटर में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती मैरी मार्गरेट फ्रांसिस डेविड विशेष न्यायाधीश शमरोज खान जिला न्यायाधीश हेमराज सनोडिया भगवान दास राठौड़ विधिक सेवा के सचिव नरेंद्र पटेल सिविल जज महेन्द्र सिंह जनसाहस संस्था की एसोसिएट लीगल कॉर्डिनेटर पूर्णिमा नायडू और सीताराम सोलंकी की उपस्थित में किया।इस अवसर पर पाक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश हेमराज सनोडिया ने पाक्सो मामलों में जन्म तिथि प्रमाणित करने में आने वाली दिक्कतों की जानकारी देते हुए शिक्षकों को भर्ती के समय बच्चे की प्रमाणित जन्म तिथि ही दर्ज करने को कहा ।
जिला न्यायाधीश एव विधिक सेवा सचिव नरेंद्र पटेल ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि एक बार दर्ज की गई जन्म तिथि में संशोधन नही करे ।पाक्सो से सम्बंधित मामलों में ऐसा करने पर शिक्षक के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है। आपने मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में भी बताया ।
जनसाहस संस्था की एसोसिएट लीगल कॉर्डिनेटर पूर्णिमा नायडू ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न विषय पर व्याख्यान दिया जन साहस के सीताराम सोलंकी ने बाल श्रमिक बंधुआ मजदूरों और मानव तस्करी पर कानून की जानकारी दी । कार्यशाला में महेश्वर तहसील के सभी हाय स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स शामिल हुए । इनमे जन साहस के वालेंटियर्स मोनू निम्बालकर यामिनी पांडे रोशनी बकोरे भावना कोठारे दुर्गा जमरे पी एल वी जोजु एम आर दुर्गेश कुमार राजदीप सोनू शाह महेंद्र सिंह सोलंकी प्राचार्य प्राचार्य गण एम एल बामनिया अजय घुले एस एस डावर जे के सोनी राजेश खेड़ेकर बी के कुमरावत दिलीप खेड़ेकर हिम्मत सिटोले अविनाश उपाध्याय श्रीमती सेवंती भूरिया सुभद्रा सांवले शांति डावर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक किरण बाला राठौड़ शकुंतला भँवर शिल्पा लाड़ सहित बड़ी संख्य में शिक्षक एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

You may have missed