जावरा : प्याज पर लगाया गया निर्यात शुल्क के विरोध में डीपी धाकड़ के नेतृत्व में किसान हुए लामबंद
जावरा । केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर निर्यात शुल्क 40 पतिशत बढ़ने से किसान बेहद नाराज है किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान लामबंद हुए ।और किसानों ने मंडी में प्याज की नीलामी बंद रखी ।
इसके विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित ने बुधवार को जावरा लहसुन प्याज मंडी खाचरोद नाके पर पहुंचकर किसानों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्याज पर निर्यात कर 40 पतिशत ड्यूटी लगा दी। इसके विरोध में प्रदेश की मंडी यो में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आपने कहा कि जब तक केंद्र सरकार निर्यात शुल्क वापस नहीं ले लेती तब तक प्रदेश की मंडियो में प्याज नीलम बंद रहेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य किसान नेता धाकड़ ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में किसान रतलाम पहुंचे। जहां पर भी आंदोलन किया गया ।इस मौके पर असलम मेंव, मनोहर हरा, रिंगनोद सरपंच यूसुफ पठान, एवं बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
पिपलोदा मंडी में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया। जिससे प्याज उत्पादक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके विरोध में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई नीति राज सिंह आदि ने आदि केंद्र सरकार के उक्त निर्णय को लेकर जमकर लताड़ा केंद्र सरकार निर्यात शुल्क शीघ्र नहीं हटाया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी । राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार पिपलोदा को दिया।
इस मौके पर नंदराम शाह, महेश नादेचा,संजय पाटीदार, मनोहर लाल शर्मा ,जगदीश यादव, सुभाष जाट मदनलाल पाटीदार ,जावेद पॉपुलर, नितेश सुराणा, कृष्ण पाटीदार आदि कार्यकर्ता एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।