रतलाम : लंबित मांगे पूरी नहीं होने से नाराज पटवारी 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर
रतलाम । जिले के 350 पटवारी आज से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए है। जिससे आगामी 3 दिन तक राजस्व जुड़े कार्य प्रभावित होंगे। पटवारीयों की 2800 ग्रेड पे, वेतनमान एवं भत्तों में बढ़ोतरी की लंबित मांगों को लेकर पटवारी संघ सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश सरकार से मांगे पूरी करने की मांग कर रहा है। मंगलवार को जिले के 360 से अधिक पटवारी ने अपने-अपने क्षेत्र के तहसीलदार को तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर जाने का आवेदन पत्र सौंपा है। जिला पटवारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया है कि जिले के 350 पटवारी 23 से 25 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं बुधवार को पटवारी संघ सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए उंकला गणेश मंदिर में महा आरती और प्रार्थना भी करेंगे। पटवारी संघ की मांग है कि उन्हें 2800 ग्रेड पे एवं वेतनमान भत्तों में बढ़ोतरी की जाये। लंबित मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में पटवारी संघ आगे चरणबद्ध आंदोलन करेगा।