मन्दसौर जिले में 145 विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया गया

मन्दसौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल से प्रदेश के 7800 विद्यार्थियों को ई स्कूटी प्रदान की। इसके अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट महाविद्यालय कार्यक्रम के दौरान जिले के 145 विद्यार्थियों को ई स्कूटी तथा स्कूटी का वितरण पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री डंग ने बच्चों से कहा कि, सभी बच्चों को शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए साथ में अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए।
जिससे किसी की मदद की जा सके। विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि जिन बच्चों को ई स्कूटी प्राप्त हुई है। उससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और प्रतियोगिता का भाव निर्मित होगा। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि स्कूटी पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी है। इससे पर्यावरण के प्रति सभी लोगों में जागरूकता उत्पन्न होगी।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ. विनिता प्रधान भी उपस्थित रहे।

You may have missed