27 को भोपाल में होगा क्षत्रिय एकता महापड़ाव

रतलाम । जिला अध्यक्ष दिव्यांश सिंह पवार करनी सैनिक आयुषमान सिंह पनोला ने बताया सत्ता में भागीदारी लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत वह प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा मध्य प्रदेश के राजपूत को अपने हक की लड़ाई लडने में उनकी सौगात को लेकर अपने तन मन धन से अपने राजपूत को जगाने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें उनकी पूर्ण तरह से हम हमारे रतलाम जिला की पूरी टीम के साथ 27 अगस्त की सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Author: Dainik Awantika