नशे में चेकिंग करते मिले पुलिस के जवान..VIDEO

इंदौर। स्कीम नंबर 140 में शराब पीकर चेकिंग कर रहे एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। इलाके में तिलक नगर थाने के सिपाही कैलाश चोगारे ने कुछ युवकों को जांच के लिए रोका। पीसीआर में बैठे चोगारे पर इन युवकों ने आरोप लगाया कि आप खुद शराब पिए हो, पहले आपकी चेकिंग कराओ।
युवकों ने कहा टीआई से हमारी बात कराइए। इस बात को लेकर चोगारे और युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैलाश पर पहले भी रात में शराब पीकर ड्यूटी करने को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।
यहाँ बता दे की तीन दिन पहले ही वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर पर बैठक बुलाई थी और सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे।
नशे में पुलिस की चेकिंग..VIDEO
Video Player
00:00
00:00