सुंदराबाद से निकली विराट कलश यात्रा, महादेव को किया जल अर्पण

रुनिजा । आस्था और भक्ति के पवित्र मास श्रावण के महीने में कावड़ यात्रा एवं कलश यात्राओं की धूम मची हुई है। इसी क्रम में ग्राम सुंदराबाद स्थित श्री सुंदरेश्वर महादेव मंदिर से खेड़ा नारायण स्थित श्री चामलेश्वर महादेव मंदिर तक की 23 किलोमीटर की विराट कलश यात्रा सोमवार सुबह प्रारंभ हुई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपने सिर पर कलश धारण किया। पहली बार बड़े स्तर पर निकली महिला कलश एवम कावड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने सिर पर कलश एवं कावड़ धारण कर रखी थी, वहीं बालिकाएं एवं युवा वर्ग भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति पंड्या ने मातृशक्ति के साथ आरती पूजन कर कलश यात्रा में भाग लिया। ग्राम के प्रमुख मार्गो से डीजे की धुन पर भक्तगण नाचते गाते हुए निकले। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सुंदराबाद, श्री सुंदरकांड मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सजग ज्योति सामाजिक कल्याण समिति ने ग्राम भ्रमण के समय यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा संयोजिका पंच श्रीमती ममता यादव, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती अनीता पंड्या आदि ने यात्रा में सम्मिलित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

You may have missed