शुजालपुर : उद्यमी बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया महाविद्यालय में हुआ आयोजन
शुजालपुर । जवाहरलाल नेहरू शासकीय पी जी कॉलेज शुजालपुर में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा ने की, स्वागत भाषण प्रोफेसर नेमीचंद सांखला ने दिए। साथ ही विशेष अतिथि डॉ बी के त्यागी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रवीणा धारीवाल, डॉ मुमताज सिद्दीकी, डॉ राजरानी खुराना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ एम वाई अंसारी ने रोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला। पीपीटी के माध्यम से प्रोफेसर अजय सांखला ने अवगत कराया गया, स्टार्टअप के बारे में प्रोफेसर सलोनी सक्सेना ने अपने विचार प्रस्तुत किए। महिला उद्यमिता के बारे में प्रोफेसर अनीता परमार ने बताया।संचालन प्रोफेसर सुरभि गुप्ता एवं आभार डॉ अकबर अली ने माना। 42