खाचरौद नाले पर अतिक्रमण से वर्षा से पानी से रहवासी परेशान
खाचरौद। नगर में अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। खाचरौद नगर के मध्य स्थल गणेश देवली स्थित नाला है जो प्राचीन समय में बहुत चौड़ा हुआ करता था। उस नाले के दोनों ओर अतिक्रमण बढ़ने से नाला छोटा होता गया। जिसका परिणाम बरसात में हमेशा पानी भर जाता है। पूरा गणेश देवली मार्ग गंदे पानी से सरोबर हो जाता है बरसात तेज आते ही वहाँ के रहवासी व दुकानदार 10 मिनट में परेशान हो जाते हैं क्योंकि 10 मिनट में ही पानी का भराव शुरू हो जाता है। 30 मिनट की बारिश में दुकानों के बराबर पानी आ जाता है कई वर्षों से ये परेशानी है। नपा प्रशासन, विधायक, सासंद, पार्षद आदि को कई बार आवेदन दिया परंतु सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। अभी एक वर्ष पूर्व नपा चुनावों में दोनों पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा प्रथम कार्य किये जाने के वादे किये परन्तु अभी तक कोई कार्य नहीं होने से रहवासीगण आक्रोषित है।
अगर इस बार बरसात का पानी रहवासीगण और दुकानदारो के घर में पानी घुसा तो तय मान ले कि आंदोलन होगा। नाला के उपर अवैध कब्जे को हटाकर नाले को चैड़ा क्यो नही किया जा रहा है। ये नपा प्रषासन ही जानती है ?