शिप्रा के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने से यहां हो रही वारदातों पर लगी रोक

पंडे पुजारी ने कहा पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी तो घाटों पर नहीं होगी वारदात

उज्जैन।शिप्रा नदी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के घाट से सामान चोरी हो रहे थे। घाट पर बढ़ती चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नदी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिसकर्मियों द्वारा घाट पर घूमने वाले बदमाशों की धरपकड़ की जा रही थी। नदी के घाटों पर आने जाने वाले लोगों पर पुलिस कर्मी नजर रखे हुए हैं। ताकि चोरी की वारदात ना हो। पुलिस की इस कार्रवाई से घाट पर मौजूद पंडे पुजारी भी खुश है उनका कहना है कि घाटों पर चेकिंग अभियान जारी रहना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदात ना हो। नदी के घाटों पर अक्सर श्रद्धालु जब अपना सामान घाट पर रखकर नदी में नहाने जाता है तो बदमाश उनका सामान चुरा ले जाते हैं कई बार श्रद्धालुओं को बगैर कपड़े चड्डी बनियान में ही जाना पड़ता था क्योंकि बदमाश पूरा सामान चुरा ले जाते थे। श्रद्धालु के पास घर जाने के लिए भी पैसे नहीं बचते थे। इस तरह की वारदातों ने उज्जैन नगरी को भी शर्मसार कर रखा था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले की गई कार्रवाई से इस तरह की वारदातों पर रोक लगी है एक हफ्ते में अभी तक घाटों पर इस तरह की कोई चोरी की वारदात नहीं हुई है पंडे पुजारी भी पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं घाट पर मौजूद पंडे पुजारी का कहना है कि इस तरह की पुलिस का चेकिंग अभियान घाटों पर आगे भी जारी रहा तो श्रद्धालुओं का सामान चोरी नहीं जाएगा वहीं नगर का नाम भी खराब नहीं होगा।