महू के निकट जामघट रोड़ पर दिखा टाईगर

 

इंदौर / उज्जैन।महू के निकट खरगोन जिले के मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध जामघट में बुधवार देर रात बाघ (टाइगर) नजर आया है। इंदौर से खरगोन लौट रहे भाजपा नेताओं ने इसे देखा और फिर अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया।51 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वाहन में सवार सभी को टाईगर का यह प्राकृतिक रूप रोमांचित कर गया।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम चौहान, करही के नेता अजीत छाजेड और कसरावद के भाजपा नेता राजेश बडोले इन्दौर से बुधवार रात में चौपहिया वाहन से खरगौन लौट रहे थे। इस दौरान अचानक जामघट के पास उन्हें टाइगर नजर आया। कार सवार सभी लोगों ने सुरक्षात्मक स्थि‍ति को अपनाया।यही नहीं वाहन से टाईगर की दूरी को भी बनाए रखा। इसके साथ ही वाहन की हेडलाईट  से घबरा रहे टाईगर के लिए उन्होंने हेडलाईट को भी डीम किया।वाहन की हेडलाईट से टाईगर घबरा रहा था और बार-बार वहां से निकलने का रास्ता देख रहा था। इसे देखकर वाहन में सवार लोगों ने वाहन की हेडलाईट को डीम कर लिया था। कुछ देर चलता हुआ टाईगर एक स्थान पर जाकर वहां रास्ता मिलने पर किनारे से जंगल में चला गया। कुछ देर बाद ही वाहन चालक अपने स्थान से आगे के सफर के लिए निकले जंगल के प्राकृतिक वातावरण में  टाईगर को इस प्रकार विचरण करते देख कार सवार पूरी तरह से रोमांच से भर गए। इसका वीडियो कार सवारो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जामघाट इलाके में इससे पहले भी कई बार रात में तेंदुआ और टाइगर देखा गया है।