मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इंदौर में 26 और 27 अगस्त को विशेष शिविर

इंदौर ।  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए 26 एवं 27 अगस्त को इंदौर में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार इंदौर जिले में 31 अगस्त तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य होगा। ऐसे में इंदौर के नागरिक, जिन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है, वे 26 एवं 27 अगस्त को संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं, देख सकते हैं।
बीएलओ 31 अगस्त तक रहेंगे मौजूद
31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दिन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं के घर जाकर फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 का आवेदन लेंगे। जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भी आवेदन लिए जा रहे है।
22 सितंबर तक होगा आवेदनों का निराकरण
31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। नाम जोड़े जाने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के वोटर आइडी कार्ड भेजे जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया मोबाइल एप अथवा पोर्टल के माध्यम से भी आनलाइन की जा सकती है।

You may have missed