देवास में नि:शुल्क ई-स्कूटी-आईसीई स्कूटी वितरण का उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ आयोजन

कक्षा 12वीं में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 161 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की

देवास ।   जिले में नि:शुल्क ई-स्कूटी-आईसीई स्कूटी वितरण समारोह का जिला स्तरीय समारोह उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ। स्कूटी वितरण समारोह में जिले में शिक्षा सत्र 2022-23 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 12वीं में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक स्कूल से 1 बालक 1 बालिका को नि:शुल्क ई-स्कूटी-आईसीई स्कूटी दी गई। जिले में सभी विकासखण्डों में भी नि:शुल्क ई-स्कूटी-आईसीई स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ। स्कूटी वितरण समारोह में जिले के 161 बालक-बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई। जिसमें 85 बालिकाओं और 76 बालक शामिल है। विकासखण्ड देवास में 22 बालिकाओं और 19 बालकों, विकासखण्ड बागली में 16 बालिकाओं और 17 बालकों, विकासखण्ड कन्नौद में 14 बालिकाओं और 10 बालकों, विकासखण्ड खातेगांव में 14 बालिकाओं और 13 बालकों, विकासखण्ड सोनकच्छ में 8 बालिकाओं और 7 बालकों तथा विकासखण्ड टोंकखुर्द में में 11 बालिकाओं और 10 बालकों को स्कूटी दी गई।
उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में विधायक गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, नगर निगम सभापति रवि जैन सहित अन्य जनप्रतिधिनिगण, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, शिक्षा विभाग के अधिकारी, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि प्रदेश को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश में 20 साल में बहुत बदलाव हुआ है। बच्चों को स्कूल में 12वीं में प्रथम आने पर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी दी जा रही है, जिससे उनकी आगे की पढाई में सहायक होगी। स्कूटी वितरण समारोह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
स्कूटी वितरण समारोह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में पॉलिटेक्निक ग्राउंड, शहडोल में आयोजित हुआ। नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के कुल 7 हजार 790 विद्यार्थी लाभांवित हुए है, इसमें पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले 4 हजार 806 विद्यार्थी और ई स्कूटी स्कूटी चयनित करने वाले 2 हजार 984 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 90 हजार रुपए की राशि और ई स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, इस तरह कुल 7 हजार 790 लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए राशि की स्वीकृति दी गई हैं।