देवास महापंचायत नही बुलाने पर कोटवार पहुंचे कलेक्ट्रेट, भोपाल में 26 को प्रदर्शन

देवास ।  मप्र के कोटवारों का 8 जून को भोपाल में होने वाली महापंचायत मुख्यमंत्री द्वारा स्थगित कर दी गई। डेढ़ माह बाद भी महापंचायत की तिथि घोषित नही की गई। जिससे कोटवारों में आक्रोश व्याप्त है। कोटवारों ने प्रदेश आव्हान पर 26 अगस्त को भोपाल में महापंचायत का आयोजन करने का फैसला लिया है। मप्र कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि बुधवार को जिलेभर के कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कोटवारो ने आवेदन के माध्यम से अपनी जायज मांगे रखते हुए 26 अगस्त को होने वाले आयोजन की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा कि 8 जून को कोटवारों की महापंचायत बुलाई गई थी, जो ऐन वक्त पर स्थगित कर दी गई। इसके बाद अभी तक नई तिथि की घोषणा नहीं की गई। जिसको लेकर 26 अगस्त को प्रात: 9 बजे भोपाल में प्रदेश के सभी कोटवार लामबंद होंगे। कोटवार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार 25 अगस्त तक महापंचायत की तिथि घोषित नहीं करते हैं तो वह अगले दिन 26 अगस्त को स्वयं महापंचायत करेंगे। प्रदेशभर के 38 हजार कोटवार सेंट्रल लाइब्रेरी भोपाल में एकत्रित होंगे।
जहां से मुख्यमंत्री निवास तक शिवदर्शन तिरंगा यात्रा निकालकर अपनी मांगे सरकार तक पहुंचायेंगे। कोटवारों की मांग है कि प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए। गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। कोटवारों को खाकी कलर वर्दी का आदेश स्पष्ट जारी किया जाए आदि मांगे शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो 25 से 27 अगस्त तक प्रदेश के समस्त कोटवार हड़ताल पर चले जायेंगे।