सुसनेर जिला मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की निंदा
सुसनेर । सोशल मिडिया के माध्यम से फेसबुक पर भाजपा जिला मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामला सुसनेर में गरमा गया। मामलें में भाजपा पदाधिकारियों से लेकर कार्यकतार्ओं ने कडा विरोध दर्ज करवाते हुवें इसकी निंदा की बाद में मामलें में सुसनेर थाना प्रभारी अनिल मालवीय को आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकतार्ओं के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि फेसबुक पर सच्चाई यह है नाम कि फर्जी आईडी बनाकर लंबे समय से भाजपा नेताओं,व्यापारियों के विरोध में आपत्तिजन पोस्टे डाली जा रही थी किंतु इसकों लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। बुधवार को इस आईडी से भाजपा जिला मंत्री श्रीमति अर्चना जोशी का फोटो जिसमें आपत्तिजन बाते भी थी। इस पोस्ट को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया पोस्ट के वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकतार्ओं ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई।
बुधवार को लगातार इस आईडी से भाजपा नेताओं के विरूद्ध आपत्तिजन पोस्ट डाली गई जिसके बाद मामलें में भाजपा कार्यकतार्ओं ने मामलें में आवेदन दिया। आवेदन में इस फोटो के संबंध में जानकारी देते हुवें बताय कि क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा महिला मोर्चा दुवारा विधायक के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत, सम्मान किया गया था। जिस पर वहाँ उपस्थित विधायक के समर्थक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतृभुजदास भूतड़ा के स्वागत के लिए विधायक ने बोला जिस पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमति अर्चना जोशी के द्वारा भाजपा का दुपट्टा चतुर्भुजदास भूतड़ा को पहनाते हुये फोटो ली गई थी। जिसे गलत परिद्रश्य में पेश किया गया। इसी को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं ने आपत्ति दर्ज करवाई है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोयतकलां मोहन सिंह गुदलावदा,भाजपा जिला मंत्री गिरजाशंकर राठौर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी राजपाल सिंह सिसोदिया,भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रियाज खॉन, कालुसिंह नाहरखेड़ा, कमल भावसार,मोहन कानुडिया, डॉ.सौरभ जैन,नरेश चौधरी आदि मौजूद थें।