देवास : 90 प्रतिशत बीमारियां कपालभांति प्राणायाम से ठीक हो सकती- साध्वी
देवास । पतंजलि योग समिति देवास द्वारा आयोजित योग शिविर प्रात: 5.30 बजे मल्हार स्मृति भवन में प्रारंभ हुआ। साधको ने ऊँ की ध्वनि से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी साध्वी देवादिती जी, देवसौम्या जी व देववाणी जी का अभिवादन किया। उल्लेखनीय कार्य करने वाले योगशिक्षक हजारीलाल जाट, रमेश आनंद सोनी, राजेश तिवारी, विनोद सिंह, मोनू तिवारी का सम्मान योग समिति के पदाधिकारी अनंत जोशी, इन्द्रपालसिंह मलिक, राकेश सेंगवा, प्रकाशसिंह, ऋतु सावनेर, अकीला ठाकुर, संतोष जोशी ने किया। साध्वी देवादितीजी ने योग सत्र की शुरूआत की विभिन्न योग, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम के साथ साथ उन्होंने स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए आयुर्वेद व योग के द्वारा जटिल रोगों की चिकित्सा सम्बंधित अतिमहत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से ज्यादा रोग कपालभांति प्राणायाम व संयमित आहार पध्दति से ठीक किये जा सकते है।
जिला प्रभारी श्रीमती कमलेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सायंकालीन सत्र में विपरीत आहार, जीवनपद्दति, सकारात्मक विचार, प्राकृतिक चिकित्सा जैसे विषयों पर साध्वीजी ने गूढ़ बाते बताई वही साध्वी देववाणी जी व देवसौम्या जी ने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया । संचालन संजय जोशी ने किया व आभार अजबसिंह ठाकुर ने माना। ज्ञातव्य है कि पतंजलि योग समिति द्वारा मल्हार स्मृति, देवास में दो दिवसीय योग चिकित्सा विज्ञान एवं ध्यान शिविर का आयोजन 23 व 24 अगस्त को प्रात: 5.30 से 8 बजे तक किया है। जिसका आज प्रथम दिन था। इस योग शिविर मे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमरदर्द, सर्वाइकल स्पोंडीलाइटिस, जोड़ो का दर्द, एलर्जी, दमा,माइग्रेन आदि रोगों के इलाज से संबंधित योग अभ्यास कराया।