ब्यावरा में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व राम कथा का हुआ समापन

ब्यावरा ।  ब्यावरा में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण ओर राम कथा का हवन, पूणार्हुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। व्यासपीठ से कथा वाचक प्रवक्ता स्वामी जयप्रकाश दास महाराज भगतजी चित्रकूटधाम एवं पंडित राजेश मिश्रा कोटा राजस्थान ने संगीतमय कथा का श्रवण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे। राम कथा व पार्थिव शिवलिंग अभिषेक को विश्राम दिया गया।

Author: Dainik Awantika