किसानों के साथ धोखा 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क वापस लिया जाए-आंचलिया
महिदपुर । प्याज उत्पादक किसानों की ओर से किसान नेता हीरालाल आंजना की अगुवाई में गगनभेदी नारों के साथ तहसील प्रांगण महिदपुर में सैकड़ों की तादाद में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल आंचलिया, फतेहसिंह सुमराखेड़ा, शैलेन्द्रसिंह डोडिया, माणकलाल शर्मा आदि ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर मर्तबा किसानों के साथ अन्याय ही क्यों होता है? जिस सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के वायदे के साथ सत्ता प्राप्त की वो आज अपना वायदा भूल चुकी है। केन्द्र शासन द्वारा 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाकर निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है।
सरकार एमएसपी को कानून के दायरे में लाने, बिचैलियों, काला बाजारियों, दलालों एवं अवैधानिक रुप से संग्रह करने वाले आदि के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं करती? प्याज पर सब्सीडी देकर आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई जा सकती है। राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्रजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि त्वरित रुप से 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क वापस लिया जावें।