बड़नगर गुजराती सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन इन्दौर में हुए हत्याकांड के आरोपी को कड़ी सजा व मकान ध्वस्त करने की मांग रखी
बड़नगर । गुजराती सेन समाज कल्याण समिति की स्थानीय इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को सौंपा। जिसमें इन्दौर में सेन समाज के युवाओं के दोहरे हत्याकांड के आरोपी को सख्त सजा व पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि 17 अगस्त को इन्दौर के कृष्णनगर में हुई दोहरे हत्याकांड में सेन समाज के विमल पिता देवकरण आमचा निवासी मैना, तहसील आष्टा, जिला सिहोर एवं राहुल पिता महेशचंद्र वर्मा निवासी गंधर्वपुरी, तहसील सोनकच्छ, जिला देवास के आरोपी ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी एवं 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक राहुल की पत्नी जो कि 5 माह की गर्भवती है उसकी एक आंख पूर्ण रूप से खराब हो गई है। दोनों परिवार मृतकों को पर ही आश्रित थे। उक्त आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा, आरोपी के मकान व अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त, बेसहारा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे व विधवा महिलाओं को शासकीय नौकरी दी जावे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रवीण भाटी, ओमप्रकाश भाटी, अशोक सविता, हेमंत सविता, रतनलाल भाटी, महेश सिसोदिया, अजय झाला, अर्जुन सेन, सचिन सेन सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।