शुजालपुर : रामचरित्र मानस जीवन में उतारने का एक पवित्र ग्रंथ- खन्ना
शुजालपुर। शासकीय जेएनएस महाविद्यालय के हिन्दी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आलोक खन्ना के मुख्य आतिथ्य में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शुभारंभ में स्वागत भाषण हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. आनंद अजनोदिया ने दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षा व्यक्त की कि रामचरितमानस पूजा की वस्तु नहीं अपितु पढ़ने समझने और जीवन में उतरने का एक पवित्र ग्रंथ है। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने तुलसीदास के जीवन के अनेक अन छूए पहलुओं को उद्घाटित किया साथ ही आइक्यूएसी कॉआॅर्डिनेटर डॉ. बी.के. त्यागी ने भी छात्रों को संबोधित किया। संचालन प्रो. संजय प्रजापति व आभार अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.के. नायर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीणा धारीवाल, प्रो नेमीचंद सांखला, दिव्या मेहलोत्रा, डॉ. बीएल चौरडिया, राकेश सोलंकी, डॉ. महेंद्र सितपरा सहित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।