महिदपुर : तुलसीदासजी पर 70 साल पहले जारी हुए डाक टिकट
महिदपुर । तुलसीदासजी की जन्म जयंती पर 70 साल पहले भारतीय डाक तार विभाग द्वारा जारी 6 टिकटों के सेट पर तुलसीदासजी को देखने का मौका मिला। यहां के डाक टिकट संग्राहक जवाहर डोसी ‘पीयूष’ के पास 1 अक्टूबर 1952 को जारी 6 डाक टिकटों का सेट देखने में आया जिसमें कबीरदास 9 पाई, तुलसीदास 1 आना, मीराबाई 2 आना, सूरदास 4 आना, मिर्ज़ा गालिब साढ़े 4 आना और रवींद्रनाथ टैगोर 12 आना मूल्य वर्ग के टिकट पर प्रकाशित किए गए थे। इस श्रृंखला में दूसरे क्रम पर एक आना मूल्य वर्ग के टिकट पर तुलसीदासजी सुशोभित दिखाई दे रहे हैं। इतने साल पुराने डाक टिकटों को देखकर अच्छा खासा अनुभव एवं अनुभूति होती है।