सामाजिक समरसता ही राष्ट्रीय उन्नति का आधार
उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद की स्नेह यात्रा दिन उज्जैन विकासखण्ड के ग्राम मंगरोला ग्राम पंचायत से प्रारंभ हुई, जो चिंतामन जवासिया, चांदमुख, पालखेड़ी होते हुए ग्राम पंचायत गोंदिया पहुंची। ग्राम पंचायत गोंदिया में संतों ने जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में सामाजिक समरसता अति आवश्यक है। समरसता के माध्यम से ही समाज एवं देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं और यही इस स्नेह यात्रा का मूल मंत्र है।” गोंदिया से स्नेह भोज के पश्चात स्नेह यात्रा रानाबड, हासामपुरा, बृजराजखेड़ी, गंगेड़ी होते हुए ग्राम पंचायत राघौपिपलिया पहुंची।
यात्रा राघौपिपलया से स्वामी नारायण आश्रम पहुंची। यहां जनसंवाद के साथ सहभोज एवं रात्रि विश्राम हुआ। स्नेह यात्रा में संतश्री आनंद जीवनदास महाराज स्वामीनारायण आश्रम, श्रीपाद चित्तहरि कृष्ण प्रभु, राघव पंडित, श्रीपाद श्याम कांत प्रभु, रामचरण प्रभु, श्रीनिवास आचार्य दास प्रभु, आकाश प्रभु, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक सचिन शिंपी, अनुविभागी अधिकारी कोठी महल रंजना पाटीदार, जेपी सिरोंजिया, दिलीप सिंह मीणा की महनीय उपस्थित रही। यात्रा में इस्कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान, नवांकुर एवं प्रस्फुटन प्रतिनिधि, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्येक ग्राम में बडी संख्या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज का आशिर्वाद लिया।