एमआईपीएस के दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ

उज्जैन।  एमआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल स्टडीज में सप्ताह भर चलने वाले दीक्षारंभ समारोह का आज शुभारंभ हुआ। दीक्षारंभ समारोह बी फार्म और डी फार्म के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के वातावरण से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में डेनिस हेल्थकेयर, उज्जैन के संस्थापक श्री मुर्तजा अली बड़वाहवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के वाईस चेयरमैन श्री आकाश वशिष्ठ, एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. के वी शर्मा, एमआईपीएस के निदेशक डॉ. एस सी महाजन और एमआईपीएस के प्राचार्य डॉ. विकास जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात श्री आकाश वशिष्ठ ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स उन्हें शोध करने का वातावरण उपलब्ध कराएगा तथा विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ विद्यार्थियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुर्तजा अली ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डेनिस हेल्थकेयर कई एमएनसीस के संपर्क में है यह उज्जैन के फ्रेशर्स को भी आगे बढ़ने का एक मंच उपलब्ध करवा रहा है।

दूसरे सत्र में डॉ. आकांक्षा जगवानी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियमों से अवगत करवाया तथा श्री योगेन्द्र मालवीय एवं अंजलि चौरसिया ने मिलकर वातावरण को सहज बनाने के लिए विद्यार्थियों से मनोरंजक गतिविधियाँ करवाई। दीक्षारंभ के पहले दिन का समापन विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर की सैर के साथ हुआ।

You may have missed