नए संसद भवन में पहली बार दिखाई गई फिल्म गदर-2
नई दिल्ली। नए संसद भवन में सनी देओल की फिल्म गदर-2 आज से स्क्रीनिंग की जा रही है। यहां से 27 अगस्त तक हर दिन 5 दिन शो की जाएगी। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में की गई है। स्क्रीनिंग 25 अगस्त से अगले 3 दिन चलेगी। हर रोज 5 शो चलाए जाएंगे। गदर-2 को संसद भवन में दिखाए जाने के सवाल पर अनिल शर्मा ने कहा कि हमें पार्लियामेंट हाउस से एक मेल मिला है। मैं काफी खुशी व सम्मानित महसूस कर रहा हूं।