महू उप जेल के प्रहरी ने ली रिश्वत !सरकारी आवास में नोट गिने
वीडियो सामने आने पर सस्पेंड
महू। तेलीखेड़ा में स्थित महू उप जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक सिपाही नोटों की गड्डी लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
दरअसल, उप जेल परिसर में स्थित क्वार्टर नंबर पांच में महू जेल में पदस्थ जेल पहरी दिलीप जंगले 500-500 के नोटों की गड्डियां लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद जेल विभाग भी हरकत में आया और इंदौर के वरिष्ठ अधिकारी महू उप जेल पहुंचे और मामले की जांच की है। वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट बनाकर इंदौर ले गए हैं।
जेलर मनोज चौरसिया ने बताया कि जब मामले के संबंध में दिलीप जंगले से चर्चा की गई तो जेल प्रहरी दिलीप का कहना था कि उसका कोई प्लाट बिका है, उसी के पैसे वह गिन रहा था।
वायरल वीडियो के संबंध में जब दिलीप जंगले से उनके क्वार्टर नंबर पांच जाकर चर्चा करना चाहिए तो उनके क्वार्टर पर ताला लगा पाया गया। इस मामले में इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है की वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। वीडियो सरकारी क्वार्टर का ही है।
आवास पर लगा ताला
जब जेल पहरी दिलीप को जांच के लिए बुलाया तो वह नहीं आए। उनके क्वार्टर पर भी ताला लगा हुआ था। फिलहाल जेल पहरी दिलीप को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट बनाकर भोपाल भेजी जा रही है। इसके पहले भी महू उप जेल के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले लोकायुक्त की टीम ने एक जवान को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।