वीर हनुमान मंदिर पर बालिकाओं  का नृत्य देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए

– श्रावण उत्सव में ओम नम: शिवाय के संगीतमय सवा लाख जाप  

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
श्री वीर हनुमान मंदिर कार्तिकचौक पर श्री वीर हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्रावण उत्सव में प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन की बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से उपस्थिति श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया श्रावण उत्सव की शुरुआत शाम 6 बजे हनुमानजी महाराज का पूजन कर संगीतमय ओम नम:शिवाय जाप से हुई। रात 8 बजे तक मंडली ने श्रद्धालुओं ने सवा लाख जाप पूर्ण किए। इसके पश्चात नृत्य गुरु पद्मजा रघुवंशी, निर्देशक इंजी. प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में संस्थान की सारा शर्मा, इशानी भट्‌ट, सानिका साठे, गार्गी आचार्य, ख्याति शेलके, पाश्वी आचार्य, वैदेही पंड्या, ऐश्वर्या शर्मा आदि कलाकारों ने शिव तांडव, राम स्तुति व मालवी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी। अतिथि पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद रवि राय, समाजसेवी हरिसिंह यादव, भगवान शर्मा, दिनेश रावल ने कलाकारों को प्रशस्ती पत्र, वीर हनुमान जी का शृंगार चित्र, दुपट्‌टे, मोतियों की माला व गिफ्ट आदि भेंट कर सम्मानित किया। महिला मंडल की ओर से श्रीमती संतोष शर्मा, मोनिका शर्मा, रिमझिम शर्मा, प्रीति शर्मा आदि ने भी बालिकाओं का  स्वागत किया। पूजन पंडित अंकित शास्त्री ने कराया। मंडल के रामेश्वर जोशी, लखन गुप्ता, अक्षत गुप्ता, अनुराग मोदी, विशाल बिरला प्रमुख रूप से मौजूद थे।   

You may have missed