विवाह समारोह में जुलूस के दौरान तोप से कागज उड़ाने पर प्रतिबंध
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जारी किया नया आदेश
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
विवाह समारोह में जुलूस के दौरान अक्सर देखने में आता है कि तोप से रंग-बिरंगे कागज के छोटे-छोटे टुकड़े के छर्रे बनाकर जुलूस में चल रहे लोगों के ऊपर उड़ते हैं और वह कागज के टुकड़े सड़क पर चिपक जाते हैं जिन्हें साफ करने में सफाई कर्मियों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। अब नगर निगम ने विवाह समारोह में इस तरह की तोप व मशीन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अन्य आयोजनों पर भी इन मशीनों का उपयोग नहीं किया जाएगा। अगर उपयोग करते पाए गया तो उसके खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विवाह समारोह में अक्सर जुलूस के दौरान देखने को मिलता है कि बैंड-बाजे के साथ-साथ तोप से रंग-बिरंगे कागज के टुकड़े उड़ाते हैं। छोटे-छोटे टुकड़े सड़क पर चिपक जाते हैं जिससे सफाई कर्मियों को सफाई करने में बहुत मशक्कत करना पड़ती है। विवाह समारोह जुलूस के दौरान तोप मशीन से कोई कागज के छर्रे उड़ाते पाया गया तो मशीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसका सामान जप्त कर लिया जाएगा। साथ ही आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।