पब में अश्लीलता हुई तो संचालक होंगे जिम्मेदार, ड्रग्स परोसने कड़ी कार्रवाई

इंदौर। देर रात शराब परोशने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को पब संचालकों की बैठक ली। चार थाना क्षेत्रों के पब संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि पब में मारपीट और अश्लीलता हुई तो संचालक व मैनेजर जिम्मेदार होंगे। सभी को सुरक्षा प्रबंध करने का सुझाव दिया। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक विजयनगर, खजराना, कनाड़िया और लसूड़िया क्षेत्र में संचालित करीब 50 पब संचालकों को बुलाया गया था। बैठक में डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद, एसीपी सोनाक्षी सक्सेना भी मौजूद थीं। डीसीपी ने कहा कि पब से आए दिन गड़बड़ी की शिकायत मिलती है। पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए। प्रवेश और निकासी द्वार सहित पार्किंग भी कैमरे से कवर होना चाहिए। पब में किसी प्रकार की घटना होने पर संचालक व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। डीसीपी ने कहा कि पबों में नशा (ड्रग) का सेवन नहीं होना चाहिए। कई बार नाबालिग को प्रवेश देने की शिकायत मिलती है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भी प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। पुलिस ने फरार और वारंटी अपराधियों के विरुद्ध मुहिम चलाई। सभी थाना प्रभारियों के साथ बल लेकर रवाना किया गया। आरोपितों की सूची तैयार करवाई गई। कार्रवाई के दौरान ड्रग, फायर आर्म की भी जांच करवाई जा रही है।

आइआइटी के छात्र की सड़क हादसे में मौत
इंदौर। बेकाबू ट्रक ने आइआइटी के छात्र की जान ले ली। ट्रक ने छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना नेमावर रोड़ स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के समीप की है। पोटला उदयनगर (देवास) निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र सखाराम बाइक से लौट रहा था। ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। अजय को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

You may have missed