बाजार में एक साथ फसीपटनी चार-पांच स्कूल बस लगा रहा वाहनो का 500 मीटर तक लम्बा जाम
स्कली बच्चे रहागीर हुए परेशान
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रयास किए.जा रहे हैं। शासन भी इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। लेकिन रोड सकरे उस पर भी आजू-बाजू मनमानी वाहनों की पार्किंग और वाहनों की बढ़ती संख्या सड़कों पर लगते जाम करे कराए कार्य पर पानी फेरने वाले साबित होते कहे जा रहे हैं। बताया गया की महाकाल लोक बनने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के आसपास हरसिद्धि रोड हरसिद्धि घाटी गोपाल मंदिर रामघाट रोड गुदरी पटनी बाजार तोपखाना बेगम बाग अन्य कई आसपास क्षैत्रो मे गली गली के भीतर यात्रीग्रह भोजनालय के साथ ई रिक्शा ऑटो अन्य वाहनों की संख्या बड़ गई । लेकिन नियम कायदे हवा मे उडा दिए गए। यात्रीग्रह बढ़ने से ई रिक्शा ऑटो यात्रीग्रह के आसपास ही घूमते रहते हैं और मनमानी पार्किंग बना रहे हैं। इसके साथ तीन चार पहिया सहित स्कूली बस हर दिन सवारी मार्ग पर फंस रही है। शनिवार को पटनी बाजार क्षेत्र में दोपहर चार-पांच स्कूल बस एक साथ आ गई और बेरीकैट्स में फंसी रही। करीब पचास मिनट तक जाम फसा रहा। पुलिस वाले भी जाम में फसे नजर आए। हालांकि बाद में जैसे तैसे ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया गया। जाम मे स्कूली बच्चे पैदल राहगीर परेशान होते दिखाई दिए। महाकाल चौराहा से गुदरी पटनी बाजार गोपाल मंदिर क्षेत्र में बेरिकेट लगे होना दिक्कत बने हुए है। इसके बाद वाहनों के हर रोज जाम पैदल जाने वाले स्कूली बच्चे राहगीर पैदल चल रहे महिला बुजुर्ग सभी के लिए परेशानी का कारण हर रोज बने रहते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों के दबाव और जाम इतने खतरनाक होते है कि पुलिस वाले भी वाहनों और बेरिकेडिंग के बीच फंसकर बीना संसाधन के लाचार बने रह जाते हैं। एक अन्य समस्या जो बताई गई वह यह है कि सोमवार के दिन सवारी निकलने के दौरान सवारी मार्ग के आसपास रहवासी गलियों में भी मनमानी वाहनों की पार्किंग रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। प्रशासन की ओर से हर बार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की बात सामने आती हैंi