विक्रमनगर ब्रिज पर हादसे में गई मामा-भांजे की जान
विक्रमनगर ब्रिज पर हादसे में गई मामा-भांजे की जान
-डिवाइडर से टकराई थी रफ्तार से दौड़ती बाइक
उज्जैन। रक्षाबंधन पर्व से पहले बहन को लेने जा रहे मामा-भांजे की रविवार को विक्रमनगर ब्रिज पर हुए हादसे में जान चली गई। दोनों तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे। भांजे ने मौके पर दम तोड़ दिया था। मामा की कुछ देर बाद निजी अस्पताल में मौत हो गई।
पंवासा थाना एसआई एम.एस. अलावा ने बताया कि दोपहर में 1 बजे लगभग विक्रमनगर ब्रिज पर बाइक सवार 2 युवको के डिवाइडर से टकराने पर गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आई थी। दोनों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां एक की मौत होना सामने आया। उनके पास मिले मोबाइल और दस्तावेजों से पता चला कि मृतक अर्जुन पिता रमेश और घायल मोहन पिता लालू यादव है। दोनों देवास के इटावा में निवास करते है। परिजन जानकारी लगने पर जिला अस्पताल पहुंचे और बताया कि अर्जुन भांजा और मोहन मामा है। डॉक्टरों ने मोहन की हालत चिंताजनक होना बताई और इंदौर रैफर किया। परिजन उसे तीन बत्ती चौराहा के पास निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद मोहन की भी मौत हो गई। एसआई अलावा के अनुसार मामा-भांजे की मौत होने की ड्युटी कम्पाउंडर से सूचना मिलने पर मामले में मर्ग कायम किया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों ने बताया कि अर्जुन मूल रूप से झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली का रहने वाला था। बचपन में मां का निधन होने पर वह नाना-नानी के पास देवास रहने आ गया था। मोहन की बहन महिदपुर के नहारखेड़ी में रहती है। दोनों रक्षाबंधन का पर्व होने पर उसे लेने जा रहे थे। दोनों मामा-भांजे देवास की फैक्ट्री में काम करते थे।