यात्री प्रतिक्षालय के पास खड़े युवक से मिली 5.50 ग्राम स्मैक

यात्री प्रतिक्षालय के पास खड़े युवक से मिली 5.50 ग्राम स्मैक
-राजस्थान से लाना बताया, न्यायालय ने भेजा जेल
उज्जैन। यात्री प्रतिक्षालय के पास खड़े युवक के पास मादक पदार्थ होने की खबर मिलने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी का पकड़ा। उसके पास से 5.50 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। युवक ने पूछताछ में राजस्थान से लाना कबूल किया है। जिसे रविवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है।
बडऩगर थाना एसआई हेमंत कुमार कटारे ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि रसूलाबाद यात्री प्रतिक्षालय के पास मादक पदार्थ की पुडिय़ा बेचने की फिराक में एक युवक खड़ा है। जिसकी धरपकड़ के लिये पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को हिरासत में लिया गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हो गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम घनश्याम पिता करणसिंह देवड़ा 36 वर्ष निवासी रसूलाबाद होना बताया। उसके पास से बरामद स्मैक 5.50 ग्राम कीमत 50 हजार रूपये होना सामने आई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। एसआई कटारे के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गांजा तस्करी का मामला दर्ज होना सामने आया है। स्मैक में संबंध में उसका कहना था कि राजस्थान से लाया था। उससे पूछताछ में कुछ सुराग मिला है। जिसके आधार पर मादक पदार्थ से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

You may have missed