पूर्व बार सोसिएशन अध्यक्ष का शव रेलवे ट्रेक पर दो टुकड़ो में बरामद हुआ।

-मामला आत्महत्या का, जांच में लगी पुलिस
उज्जैन। नागदा में रविवार सुबह उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब पूर्व बार सोसिएशन अध्यक्ष का शव रेलवे ट्रेक पर दो टुकड़ो में बरामद हुआ। मामला आत्महत्या का होना सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कारणों से अभिभाषक ने आत्मघाती कदम उठाया है।
नागदा थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया ने बताया कि सुबह 11.30 बजे के लगभग आदिनाथ कालोनी के पास बने ब्रिज के नीचे कोटा रेलवे ट्रेक से तिलक मार्ग पर रहने वाले अभिभाषक सुशील पिता शंकरलाल मोदी 52 वर्ष का कटा हुआ शव बरामद किया गया। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जानकारी लगने पर परिजन और परिचित घटनास्थल पर पहुंच गये थे। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर अभिभाषक की कुछ दूर बाइक खड़ी मिली है। वहीं जेब में पर्स-मोबाइल भी रखा हुआ था। ऐसा प्रतित हो रहा है कि उन्होने ट्रेन को आता देख वह पटरियों पर जाकर लेट गये थे। संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कारणों के चलते उन्होने आत्महत्या की है। मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। अभिभाषक के निधन पर परिचितों ने बताया कि सुशील मोदी 2 बार नागदा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके थे। कुछ दिन पहले ही उन्होने अपने बेटे विवेक का बैंगलोर स्थित आईआईटी में एडमिशन कराया था। रविवार रात 10 बजे वह बेटे के साथ बैंगलोर जाने वाले थे। जिसके लिये उन्होने ट्रेन का रिजर्वेशन तक करा लिया था। सुबह तक सबकुछ ठीक था। रविवार होने के बाद भी सुबह उन्होने आफिस खोला था। कुछ देर बाद उनका रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की खबर सामने आई।

You may have missed