इंदौर में टमाटर और सस्ता , कभी 200 रु किलो बिका, अब 40 से 60 रुपए

 

इंदौर। देशभर में चार महीने से टमाटर के लिए हाहाकार मचा था। कम ही लोगों की रसोई में टमाटर था। अब भाव में काफी कमी आ गई है। बारिश रुकने और आवक बढ़ने के कारण भाव लगातार गिरते जा रहे हैं। वर्तमान में अच्छा टमाटर शहर में पहुंच रहा है।
इंदौर में टमाटर अपने कम दाम 600 से 700 रुपए कैरेट के भाव के साथ मंडियों में पहुंच रहे हैं। इस वजह से यह मंडी के भीतर खेरची भाव 35 से 40 रुपए किलो हो गया।
इंदौर में टमाटर अपने कम दाम 600 से 700 रुपए कैरेट के भाव के साथ मंडियों में पहुंच रहे हैं। इस वजह से यह मंडी के भीतर खेरची भाव 35 से 40 रुपए किलो हो गया है। हालांकि बाजार अभी भी 50 से 55 रुपए किलो है।

साउथ से आ रहा टमाटर

इंदौर की मंडियों में महाराष्ट्र के येवला, लासलगांव, पलासनेर और संगमनेर के साथ साउथ से तकरीबन 16 गाड़ियों में लगभग 180 टन के आसपास टमाटर की आवक हो रही है। इसके अलावा हर दूसरे दिन लोकल मालवा निमाड़ के खंडवा से भी लगभग 3 से 4 सौ कैरेट टमाटर की आवक शुरू हो गई है। थोक में बेस्ट क्वॉलिटी का टमाटर 40 रुपए किलो और मीडियम 35 रुपए किलो है।
टमाटर की नई फसल की आवक महाराष्ट्र, साउथ के साथ-साथ हर दूसरे दिन मालवा-निमाड़ से शुरू हो गई है। इंदौर की चोइथराम मंडी में अब से एक महीने पहले तक बमुश्किल पांच से छ: गाड़ी टमाटर की आवक हो रही थी। जो पिछले सप्ताह से बढ़ के 12 से 15 गाड़ी होने लगी है। टमाटर की नई फसल की आवक से एक सप्ताह में शहर के गली-मोहल्लों के ठेलो पर टमाटर नजर आने लगे है। कुछ दिन पहले तक टमाटर के महंगा होने के और लोगों की डिमांड कम होने के कारण आमतौर पर ठेले वाले भी टमाटर के व्यापार से दूर हो गए थे।