प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार 106 से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने जॉइनिंग लेटर मिलने पर सबको बधाई दी और कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने। आप देश की सेवा के साथ-साथ यहां के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है। इसलिए आप सभी आजादी के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं।’ PM ने कहा, ‘आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निमार्ता देश है। भारत में बने फोन पूरी दुनिया में बिक रहे हैं। वो दिन दूर नहीं है, जब मोबाइल की तरह मेड इन इंडिया लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर समेत दूसरे गैजेट्स पूरी दुनिया के बाजार में बिकेंगे।’