मल्हारगढ़ : अल्पवर्षा के चलते मल्हारगढ़ तहसील को सुखाग्रस्त घोषित किया जाये -अनिल शर्मा

मल्हारगढ़ ।  तहसील में कम बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझाने लगे है महंगे भाव से खरीदी गए बोवनी के लिए सोयाबीन, खाद, कीट नाशक लागत मूल्य तो दूर हकाई जुताई के पैसे भी नही मिलने की उम्मीद है,क्योकि समय पर बारिश नही होने के कारण सोयाबीन के पत्ते सूखने लगे व कही कही तो फसल ही सुख गई है,फलियों में दाना ही नही है किसान निराश एवं हताश है।शिवराज सरकार को किसानों बगेर सर्वे के मुआवजा दे,साथ ही किसानों से समस्त प्रकार की वसूलियों को स्थगित किया जाय। उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहते हुए बताया कि अल्प वर्षा के चलते मल्हार गढ़ तहसील में कुए,नदी,तालाब,डेम सभी मे पर्याप्त पानी नही है और गर्मी तक यह भी सूखने लगेंगे तहसील को सुखाग्रस्त घोषित कर तत्काल राहत कार्य चलाये जाने चाहिए। साथ ही आने वाले समय मे भीषण पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से कार्यय् ोजना बनाकर उस पर अमल भी प्रारम्भ कर देना चाहिए।

You may have missed