बड़वानी : मतदान हम सब का परम कर्तव्य
बड़वानी । शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, प्राचार्य महोदय डॉ. दिनेश वर्मा के निर्देशन में गोद ग्राम बड़गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों के द्वारा गोद ग्राम बड़गांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। शासकीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं रोजगार संबंधी सर्वे किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे डॉ. राजमल सिंह राव, डॉ. श्वेता कटियार, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ,. विशाल सेन एवं प्रोफेसर लक्ष्मण डावर, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप दल के जिला मीडिया नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे के द्वारा ग्राम के सभी नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई। मतदान हमारा अधिकार है इसका उपयोग करना, हम सब का परम दायित्व है। हम सबको मतदान में शत-प्रतिशत भाग लेना चाहिए ताकि हमारे द्वारा स्वस्थ सरकार का निर्माण किया जा सके।